प्रह्लाद दास s/o छोटू दास जी

गांव : जुंझाला
जिला : नागौर
मोबाइल नं : 9004031188, 8867795766
ईमेल : prahladdas0003@gmail.com
फेसबुक : www.facebook.com/prahladdas

इस वेबसाइट के एडमिन प्रह्लाद दास हैं। इनका जन्म 03-05-1992 को नागौर जिले के एक छोटे से गांव जुंझाला में हुआ। प्राथमिक शिक्षा गांव में पूरी करने के बाद ये पास के कस्बे कुचेरा में पढ़ने लगे। उच्च प्राथमिक परीक्षा में इन्होने पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए ये जायल चले गए, उच्च माध्यमिक परीक्षा में इन्होने पूरे राजस्थान में तृतीय स्थान पाकर समाज का नाम रोशन किया। इनको वांतरिक्ष तकनीकी (Aerospace Technology) में रूचि होने के कारण अभियंता (Engineer) बनने का निर्णय लिया। एक साल के परिश्रम के बाद इनको भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई (IIT Bombay) में दाखिला मिला। वहाँ से इन्होने प्रौद्योगिकी में स्नातक व स्नातकोत्तर (B.Tech.+M.Tech.) किया। वहाँ से उत्तीर्ण होने के बाद इन्होने बैंगलोर में रॉबर्ट बॉश (Robert Bosch Engineering and Business Solutions Pvt. Ltd.) कंपनी में काम करना शुरू किया। अभी ये बॉश में वांतरिक्ष विभाग में नई तकनीकियों के विकास पर कार्यरत हैं।