विभिन्न ग्रुप्स पर हुए चैट का विवरण।
संत कामड़ परिचय समारोह 2020 समूह चर्चा
[5/18, 8:55 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: इतनी धीमी गति से समाज की वेबसाइट से जुड़ेंगे समाज तो सालो लग जाएंगे संख्याबल बनने में 🤔🙏🏻[5/18, 8:56 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: समाज की वेब पर पंजीकृत नाम पर क्लिक कीजिए आप सबको जुड़े हुए सज्जनो का पूरा परिचय मिल जाएगा।🙏🏻
[5/18, 9:14 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: समाज के लिए कुछ अच्छा करने का सदभाव बने तो अवश्य प्रयास कीजिये🙏🏻
[5/18, 9:16 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: और संगठित हो जाइए अन्यथा 50 साल बाद भी हमारा सामाजिक भविष्य इसी शून्य पर होगा।🙏🏻
[5/18, 9:20 PM] ओमप्रकाश पंवार कामड़: संगठित होने की दिशा में प्रयास शुरू करिए सर
[5/18, 9:25 PM] ओमप्रकाश पंवार कामड़: जो लोग रैदास, रविदासिया, सन्त ,साद साधु, बैरागी, वैष्णव,पंडा,आदि नाम से बिखरे हुए है ,उन्हें यदि सहमत हो तो कामड़ शब्द पर सहमत का प्रयास कीजिए।
[5/18, 9:28 PM] ओमप्रकाश पंवार कामड़: जिस प्रकार से मीडिया सहमत होने या सहमत नहीं होने का सर्वे हैं या नहीं में करता है वैसे सबकी राय जानी जा सकती है। इससे सहमति व असहमति का प्रतिशत भी निकल जाएगा तथा एक नई दिशा भी मिलेगी।
[5/18, 9:40 PM] ओमप्रकाश पंवार कामड़: पहले सबकी राय लेनी चाहिए कि वे कामड़ समाज से पहचाने जाने में गर्व महसूस करते है या नहीं?
[5/18, 9:45 PM] Saval Ram Ji Borta: सभी संत समाज के महानुभावो को मेरी सलाह है की पहले अपने घर की कार्य कारिणी तो बनाओ आपके गांव मे यदि दो घर है तो उनकी रचना भी अलग अलग है पहले उन को तो एक करो फिर अपने ब्लॉक की कार्य कारिणी को मजबूत करो फिर जिलों की कार्य कारिणी को बनाओ फिर संघर्ष करो जिले के लोगो का तो परिचय बना लो तो फिर मानते है की बहुत कुछ हो गया सब हवा मे तीर मारने शुरू कर दिए पुरे दिन बिना लक्ष को ध्यान मे रखे बिना अनर्गल बाते करते रहते है समाज के होनहार युवा जो अपना अमूल्य समय अपने टारगेट को फोकस न करके मोबाइल पर व्यर्थ कर रहे है वो बेहतर मेहनत करके अच्छी सफलता हासिल करे यही लक्ष्य होना चाहिए आपका परिचय पुरे आपके जिले मे बिना id बनाये और पैसे खर्च किये बिना भी हो जायेगा युवाओं का यह कीमती समय वापस आपको कभी नहीं मिलेगा इसका सदुपयोग करें अपने भविष्य के परिणाम मे बदले हमेशा ऐसे किसी कठिन मामलो मे हम किसी बड़े अपने समाज के अधिकारिओ को याद करते है क्योंकि उन्होंने ये मंजिल विपरीत दशा ओ मे भी कठिन मेहनत करके समाज मे अपना नाम रोशन किया आप भी कुछ कर सकते हो समय की नजाकत को समझ ने की कोशिश करो
[5/18, 9:57 PM] Narayan Ji Revdar: माराज सरकारी अध्यापक है अच्छी बात है आपका मतलब बाकी हम सब फर्जी है ये ही ना🙏🙏
[5/18, 10:00 PM] लालू दास Sorda: क्या आप अपने आपको फर्जी समझते हो नारायण भाई साहब
[5/18, 10:02 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: Sir आपने अपने बहुत सुंदर विचार रखे लेकिन क्या परिवार स्तर कुटुम्ब स्तर मंडल स्तर पर हमारे सभी समाज इतने समर्थ है कि किसी भी अन्याय का मुकाबला कर सके। एक ग्राम में मुश्किल से 2 या 4 घर है हमारे एक मंडल में मुश्किल से 100 घरो की आबादी होती है हमारी क्या ऐसे में वो अन्याय का सामना कर सकेंगे ? अन्याय का सामना एक केंद्रीय शक्ति से जुड़ने पर ही सम्भव हो सकेगा। और बच्चों का टाइम पास तो टिकटोक और फेसबुक पर भी हो रहा है क्या उन्हें बंद करवाया जा सकता है वो हमसे नही हो सकता इसलिए अच्छा है कि समाज के युवा को समाज की समझ बने आप कार्यकारिणी के अध्यक्ष है और ये आपका भी फर्ज है कि आप समाज के युवाओ को राजस्थान समाज संस्थान जैसी केंद्रीय शक्ति से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करे🙏🏻 इसमे पढ़ने वाले युवाओ को कोई समश्या नही आएगी क्योकि पढ़ना तो कोई चाहता भी नही युवा पढ़ना चाहते तो समाज का gk ग्रुप सक्रिय रहता और उसमें आप जैसे सभी शिक्षक साथी अपना मार्गदर्शन देते। 🙏🏻
[5/18, 10:06 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: ग्रुप में फालतू बहस को जन्म न दे समाज के मुद्दों की बात करे।🙏🏻
[5/18, 10:08 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: आप राष्ट्रीय स्तर के ग्रुप से जुड़े है ध्यान रखे🙏🏻
[5/18, 10:16 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: आप स्वयं को फर्जी न समझे बल्कि समाज के प्रति सदभाव और फर्ज रखने वाला समझे🙏🏻
[5/18, 10:33 PM] Mk.naradara: जो भी sc के साधु है चाहे सन्यासी हो या वैरागी, सनातन इतिहास है ये. ये सरकार की भूल है सो हमें अवगत कराना होगा की हमें साधु नाम से जाती प्रणाम दे या हमारा मार्गदर्शन करे की हमारी उत्पति ऐसे हुई और यहाँ से हुई हमें क्या करे
[5/18, 10:40 PM] ओमप्रकाश पंवार कामड़: आपको कोई नही बताने वाला है कि आपकी उत्पत्ति कैसे हुई ।हमें ही खोज करनी होगी ।यह सरकार का कार्य नहीं है।
[5/18, 10:41 PM] Mk.naradara: तो हम क्या करे सर
[5/18, 10:43 PM] ओमप्रकाश पंवार कामड़: समस्याएं ग्रुप में बताओ।
फिर उस पर चर्चा होगी।
और कोई न कोई सार निकलेगा।
[5/18, 11:04 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: आपके गांव में समाज के कितने घर है
[5/18, 11:04 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: और कितनी एकता है उनमें क्या वो मिलकर किसी सामंती अन्याय का मुकाबला कर सकते है।🤔
[5/18, 11:45 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: समाज की वेबसाइट पर रजिस्टर करते समय या अपनी लॉगिन id से समाज बंधुओं को जोड़ते समय फ़ोटो सहित सारी जानकारी भरे ताकि किसी भी नाम पर क्लिक करने पर उनकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके🙏🏻मेरा सम्पूर्ण परिचय ऐड हो गया है इस प्रकार सम्पूर्ण जानकारी देते हुए अपना पंजीकरण करे और समाज बंधुओं को जोड़ने का कष्ट करें🙏🏻वेब पर उपस्तिथ आप सबकी ये जानकारी समाज के लिए बहुत उपयोगी हो सकेगी।🙏🏻
[5/18, 11:51 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: अब तक पंजीकरण करने वाले सज्जनो ने व्यक्तिगत जानकारी के बहुत से फील्ड खाली छोड़ दिये है अतः उन्हें अपडेट करे और नए जुड़ने वाले सभी समाजबंधु सभी फील्ड भरते हुए पूर्ण जानकारी साइट पर अपडेट करे🙏🏻
[5/18, 11:55 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: ऐसे कार्यो को फर्जी समझने वाले सज्जन अवश्य मनन करे और वेबसाइट से जुड़े🙏🏻 ये कार्य समाज के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकेगा 🙏🏻
[5/19, 9:52 AM] Narayan Ji Revdar: माराज अनावश्यक में सच छिपा है तभी कर रहा हूँ 🙏🙏
[5/19, 10:06 AM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: ऐसा क्या सच है जिससे आप समाज का कुछ भला कर सकते है कोई महान सोच और विचार हो तो अवश्य व्यक्त करें🙏🏻
[5/19, 10:10 AM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: फूलों पर बैठने वाली मक्खियां ही एकजुट होकर एक छत्ते के निर्माण की सोच रख सकती है......🙏🏻
[5/19, 10:17 AM] सूरज जी पाली: 👍To Fir Hm Ek Hokr Nirman Me Apni Bhumika Kyu Nhi Nibha Skte , Kyu Hm Alg Alg Sangthan Bankr Bikhre Huye H, Kya Hmare VicharEk Dusre Ke Mel Nhi Khate .
[5/19, 10:25 AM] ओमप्रकाश पंवार कामड़: विचार मिलाओ......……
संगठित बनो.............
एक बनो.............
,तभी सबका भला होगा।
सभी का ----
एक झंडा....
एक नारा....
कामड़ समाज जो हमारा🙏🏽
[5/19, 10:26 AM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: आप अपना परिचय भी अवश्य देवे ताकि राष्ट्रीय संत समाज को आपका सच समझ मे आ सके।🙏🏻
[5/19, 10:27 AM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: 👌🏻🙏🏻🌸ऐसे होते है विचार और ये होना चाहिए किसी व्यक्ति का सच
[5/19, 10:34 AM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: अब तक इस ग्रुप में न तो आपने परिचय दिया है न ही समाज की वेब से जुड़े है नही आपने टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने की कोशिश की है फिर इसका मतलब क्या है आप ग्रुप से क्यो जुड़े है उसका कारण भी अवश्य स्पस्ट करे 🙏🏻आपके लिए किसी समाज मे सोशल मीडिया ग्रुप की सक्रियता का क्या महत्व और प्रभाव है समाज पर उस पर भी अवश्य विचार रखे🙏🏻
[5/19, 10:37 AM] ओमप्रकाश पंवार कामड़: कामड़ समाज के नाम पर जब तक एक नही होंगे तब तक स्थायी सामाजिक तौर पर एक नहीं हो सकते।
यदि एक नहीं हो सकते तो संगठित नही हो सकते।
अलग अलग नामों से बिखरे हुए ही रहोंगे। समाज बन्धु आसानी से शोषण का शिकार होते रहेंगे।
फिर
अपनी अपनी ढपली अपना अपना राग अलापते रहो।
इस ग्रुप और परिचय का कोई मतलब नहीं।
[5/19, 10:40 AM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: 👌🏻🙏🏻बिल्कुल सत्य है sir
[5/19, 10:49 AM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: आपको अनावश्यक क्या लगा प्रभु
[5/19, 10:50 AM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: 😄😄आपको हमेशा विकास के विचार अनावश्यक क्यो लगते है
[5/19, 10:54 AM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: संस्थान से जुड़ने समाज को सदभाव से जोड़ने के विचार तो आप जैसे सभी सज्जनो को अनावश्यक ही लगते है 🤔बड़े अफसोस कि बात है।
[5/19, 10:57 AM] ओमप्रकाश पंवार कामड़: हमारी किसी जाति के नाम से जलालत महसूस होती है....
किसी नाम का सरकारी sc सूची में नाम नहीं .......
कोई नाम से हम ओबीसी में हो जाते है,जो हम वास्तव में होते नहीं रँगे सियार की तरह अपनी वास्तविक समाज से अलग और sc के अधिकारों से वंचित........
कोई नाम ऐसा है जो एक सम्मानित सम्बोधन मात्र है जाति का नाम ही नहीं है और हम उसे जाति में बैठे........
सारे नाम लोकल मार्का की तरह है.....
इससे मुक्त होने की आवश्यकता है।
स्थायी सर्वश्रेष्ठ, सर्वमान्य या यों कहें आई एस आई मार्का कामड़ शब्द पर विचार करें। इस शब्द में कोई बुराई नहीं, जलालत नहीं सभी प्रकार से श्रेष्ठ।
मैने पहले भी कॉमेंट भेजा था उसे एक बार दुबारा भेज रहा हूँ।
[5/19, 10:58 AM] ओमप्रकाश पंवार कामड़: कामड़ शब्द में कोई बुराई या हीनता महसूस नहीं होती जैसा कि sc की अन्य जातियों के नाम मे है।और भारतीय इतिहास के अनुसार जनमानस में व्याप्त छुआछूत ,व अन्य सामाजिक बुराइयों को दुर करने के लिए बाबा रामदेवजी ने कामड़िया पंथ चलाया जिसके अनुयायी कामड़ है।
कामड़ बाबा रामदेव के मंदिरों के पुजारी है।अतः कामड़ जाति का पुस्तैनी कार्य भी अन्य जातियों की तरह घ्रणित नहीं होकर गरिमामय रहा है।कामड़ राजस्थान की sc की जातियों की सूची में भी दर्ज है।
अतः कामड़ होने पर गर्व होना चाहिए।
साथ ही जो समाज बन्धु कामड़ समाज के है तथा किसी कारण वश अन्य जाति के नाम का उपयोग कर रहें है ,उन्हें भी कामड़ उन जातियों/उपनामों को छोड़कर कामड़ शब्द का ही उपयोग करना चाहिए तथा एकमत होकर संगठित होने चाहिए तभी हमारा संख्या बल बनेगा,एकीकरण होगा तथा समाज विकास करेगा।
इसके विपरीत कुछ बन्धु ओबीसी में जाने , बैरागी,वैष्णव, साद बनने का राग अलाप रहें है जो प्रथम दृष्टया ही एकीकरण करने जैसा नहीं लगता है।
यह धारणा वर्ग विरोध बढ़ाने जैसी है।
फिर क्या वे लोग बाबा रामदेव के मंदिर के पुजारी के बजाय ठाकुर जी के मंदिर के पुजारी बनेंगे❓
सारी बातें हवाई हो रही है।
[5/19, 10:59 AM] Narayan Ji Revdar: हा सा वैसे हम दोनो अजिज भी है श्रवण जी मुझे बिलकुल नही लगते हैं बस माराज के विचार आधारहीन है आज तक ठोस परिणाम नही आया ईतने अरसे से 🙏🙏
[5/19, 11:00 AM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: ये उपलब्धि ही है कि माराज की हम लोग घर बैठे सोशलमीडिया मंच पर अपने सामाजिक विचार शेयर कर रहे है।🤔😄😊अन्यथा इतने विचारो के लिए तो समाजो के लाखो रुपये खर्च हो जाते है और परिणाम कुछ नही निकलता🙏🏻
[5/19, 11:02 AM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: आएगा कैसे जब इतने तर्कों के बावजूद भी सबको साथ लेकर चलने का महत्व नही समझते आप जैसे सज्जन🙏🏻
[5/19, 11:03 AM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: सामाजिक संस्थानो से जुड़िये ताकि आधार मिल सके समाजो को🙏🏻
[5/19, 11:04 AM] ओमप्रकाश पंवार कामड़: कृपया इस पर गहनता से विचार करें।
[5/19, 11:06 AM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: 👌🏻यस sir समाज बंधुओं को इस पर विचार करना ही चाहिए🙏🏻
[5/19, 11:06 AM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: लेकिन इनपर विचार रखना भी किसी को अनावश्यक लगे तो क्या हो सकेगा समाज का🤔🤔🤔
[5/19, 11:12 AM] Govind Das Kavrada: सम्मानीय संत कामड़ समाज परिचय मंच
में विराज मान सभी ग्रुप सदस्यों को प्रणाम।जय गुरु महाराज री।जय माराज। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सभी को विनती है कि आप अपने विचार जरूर रखे खुला मंच है ।लेकिन विचार भी समाज के हो।
समाज को आगे ले जाने यानी हमारा समाज अभी भी ग्रामीण इलाकों में पिछड़ा हुआ है।
एकता और अखंडता सम्बंधित भी जानकारी अनुभवी समाज बंधु दे।
परिचय भी दे।
पूरे राजस्थान में विराज मान तमाम sc के महाराज सभी का एक ही संगठन हो।जैसे हमारा कामड़ समाज
सभी मिलकर एक ही पहल करे की हमे कामड़ ही बनना है।सरकारी नियमो के भी दिशा निर्देश दे ताकि एक हो जाये।एक पहचान एक नाम से जाना जाए।
शब्दो मे त्रुटि हो तो क्षमा प्राथी हु।🙏🙏🙏
[5/19, 11:15 AM] ओमप्रकाश पंवार कामड़: 👍🏻👍🏻👌🏼👌🏼💯✅
बहुत ही प्रशंसनीय विचार है आपके।
[5/19, 11:29 AM] Mk.naradara: जाती का एक इतिहास होता इस बात को समझना पड़ेगा आगे ओबीसी मै भी कितनी सम्प्रदाय और जाती है जिसका रोटी, बेटी का रिश्ते है पर जाती नाम अलग है जो आज तक एक नहीं हुए ये अपनी कमजोरी है जो हम समाज मीटिंग मै ऐसे मुद्दे लेकर आते है जिसकी जरूत ही नहीं, फिर व्हाट्सप्प पर जाती की सर्चा होती . इसका अर्थ मूल समस्या जाती प्रणाम की है पर वो बात आप आगे कभी आने नहीं देते. येही जाती प्रमाण है
[5/19, 11:41 AM] Mk.naradara: जब obc वाले साद बन सकते है तो हम साधु क्यों नहीं बन सकते, सुना है गुजरात मै साधु नाम sc मै लागु है. वैसे धर्म कहता है संत की कोई जात नहीं होती तो साधु नाम .
[5/19, 11:41 AM] ओमप्रकाश पंवार कामड़: ये जोगी ,साद ,बैरागी, स्वामी ये तो ओबीसी की जातियां है श्रीमान।
क्या आपकी रिश्तेदारियां इन जातियों में है❓
जरा स्पष्ट दृष्टिकोण अपनाएं।
[5/19, 11:42 AM] Mk.naradara: पर इनका आपस मै रिश्ते है
[5/19, 11:45 AM] ओमप्रकाश पंवार कामड़: इनका तो होगा ।
अपनी जाति में तो होगा ही।
मेरे कहने का मतलब अपनी समाज या आपसे है।
[5/19, 11:46 AM] Mk.naradara: मेरी नहीं कहने का अर्थ है कंमाड समाज और संत समाज के भी आपस मै रिश्ते है. रही बात जति प्रमाण की तो वो अपनी मर्जी आप का जीती प्रमाणित है पहले से आप साधु नाम के लिए सहयोग करे
[5/19, 11:46 AM] Sपुष्कर जी जलवानिया पाली: सभी समाज बन्धुवर से निवेदन है कि इन जातियों को रहने दे
हम सभी कामड है ओर
कामड समाज से अपना अपना जाति प्रमाणपत्र बनावें
इस प्रमाणपत्र प्राप्त करना मै आ रही समस्याओं पर विचार कर उसका समाधान करने का प्रयास करे
[5/19, 11:48 AM] Sपुष्कर जी जलवानिया पाली: नहीं तो हम आपस में कामड सन्त कामड सन्त में हि उलझ कर रह जाएगे
[5/19, 11:48 AM] ओमप्रकाश पंवार कामड़: आपके हिसाबसे सन्त की कोई जाति नहीं होती।
तो फिर सरकार भी जाति प्रमाण पत्र क्यो देगी?
प्रमाण पत्र तो जाति होने पर ही देगी सा।
[5/19, 11:48 AM] Govind Das Kavrada: अंदाज से कामड़ समाज की जनसंख्या कितनी होगी।🙏
[5/19, 11:52 AM] Sपुष्कर जी जलवानिया पाली: मेरे अन्दाज़ से पाली जालोर सिरोही उदयपुर भीलवाड़ा अजमेर ओर भी जिलों में सभी मिलकर एक लाख तक हो सकते हैं सा
[5/19, 11:54 AM] Mk.naradara: मेने सुना की गुजरात मै है फिर ये बैरागी साद स्वामी क्या येही धार्मिक जाती है cs me koi nhi खुद काशी श्री मठ कह रहा है की हमने शुद्रो को सम्प्रदाय मै शामिल किया है
[5/19, 11:56 AM] Govind Das Kavrada: सभी एक मत हो जाये तो दो से तीन लाख तक जालोर पाली सिरोही उदयपुर भीलवाड़ा अजमेर बाकी के सब जिलों को मिलाकर देखे तो ये संगठन बन सकता है ऐसा संगठन जो पूरा एक।
[5/19, 11:58 AM] ओमप्रकाश पंवार कामड़: कामड़ भी धार्मिक जाति है मान्यवर।कामड़ों ने कभी अधार्मिक कार्य नही किया।
जिन जातियों से कोई रिश्तेदारियाँही नहीं उनका बखान से क्या फायदा।
[5/19, 11:59 AM] Mk.naradara: मे आप की बात से सहमत हु पर मे ऐसा करने से हम सदा अलग हो जाय गे , हम ऐसा करे की श्री मठ को आगे रख कर . अपनी हिसेदारी उन सभी सम्प्रदाय के साथ जोड़ सके
[5/19, 12:00 PM] Mk.naradara: जिससे हमें स्वीकार करने की उनकी मजबूरी बन जाय
[5/19, 12:01 PM] Mk.naradara: जहाँ धन ओर शक्ति है वहा कब्ज़ा करो
[5/19, 12:05 PM] Mk.naradara: Yah फिर सभी kamd बन के 90%दिमाग़ उसी पोस्ट मे डोलो फिर भी हम सब उन सब से नहीं लड़ सकते हमें दावा करना है की हम भी वही से है जहाँ से तुम और तुम हमें हटा नहीं सकते और येही लिखा है तुमरे ग्रंथ मै .
[5/19, 12:08 PM] Mk.naradara: अन्यथा अपनी इतनी छोटी सी जाती मेघवाल की तरह हर गांव मे धर्मशाला नहीं बना शक्ति फिर आप को ठहरने के लिए मेघवाल धर्मशाला के अलावा कोउ ऑफसन नहीं होगा
[5/19, 12:18 PM] Mk.naradara: अगर ये वर्तमान पीढ़ी जगी तो गांव वाले भी साथ देदेगे की ये सदियों से संत है . फिर आगे कोई बोलने वाला नहीं है . मेघवाल समाने तो सभी मंदिर और धर्मशाला अलग कर लिए है आगे ये समाज आप क्या सम्मान रखेगी गी वो हमें सोचना है. हमें कहीं न कही खड़े होना ही ही तो हमें क्या करना है वो हमें सोच na है हमें दोनों को जितना है उसी से हम आगे बड़ेगे.
[5/19, 12:24 PM] Mk.naradara: जाती और सम्प्रदाय बहुत बड़ी शक्ति होती जो समाज का प्राण आधार होता है.
[5/19, 12:25 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: 👌🏻🙏🏻 कुछ दम है इन बातों में भी भाई हम समस्त संत समाज सम्प्रदाय में अपनी दावेदारी कैसे कर सकेंगे वो भी समझाओ
[5/19, 12:30 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: 👌🏻🙏🏻36 कोम जिनको संत समझ कर सम्मान करती है 🙏🏻बहुत अच्छी बात है लेकिन ये संभव कैसे है हम कामड़ संत समाज ये कार्य कैसे कर सकेंगे।?????🤔🤔
[5/19, 12:32 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: हमारे समाजो के पास तो कोई ऐसी केंद्रीय शक्ति नही है जो हमारे समाजो का सामाजिक राजनीतिक और धार्मिक उत्थान कर सके🙏🏻फिर कैसे सिद्ध हो सकता है कुछ।
[5/19, 12:36 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: 👌🏻🙏🏻संत समाजो मे ये प्राण तत्व कैसे आ सकेगा जो उन्हें धार्मिक सम्प्रदाय और मठो से जोड़ने की लड़ाई लड़ सके।
[5/19, 12:40 PM] Mk.naradara: हमें एक बार हमें स
[5/19, 12:40 PM] Mk.naradara: काशी श्री मट्ठ तक जाना सो त्यार रहे
[5/19, 12:42 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: कामड़ भी तो बाबा रामदेव जी द्वारा चलाया गया एक अलग पंत है। फिर इस नाम से जुड़कर अपने समाज के धार्मिक आध्यत्मिक अस्तित्व के लिए भी प्रयास कर सकते है हम संत समाज 🙏🏻इसलिए प्रथम कार्य तो जो सामने है और जो अभी सम्भव हो सकता है वो किया जाए तो श्रेस्ट रहेगा। अन्यथा तो अलग अलग बिखरे रहकर हमारे समाजो के विकास की संभावना शून्य जैसी ही रहेगी🙏🏻
[5/19, 12:43 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: आपको क्या लगता है कि कोई समाज बंधु आएगा 🤔
[5/19, 12:45 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: ओमजी केकड़ी वाले Sir इस विषय मे जानकारी दुरस्त करे कामड़ शब्द रामदेव जी से शुरू हुआ या उसके पूर्व भी इस नाम का अस्तित्व था🙏🏻
[5/19, 12:50 PM] ओमप्रकाश पंवार कामड़: जो लोग रैदास, रविदासिया, सन्त ,साद साधु, बैरागी, वैष्णव,पंडा,आदि नाम से बिखरे हुए है ,उन्हें यदि सहमत हो तो कामड़ शब्द पर सहमत का प्रयास कीजिए।
[5/19, 12:52 PM] Mk.naradara: मे चाहता है आप कब्जा करे धर्म पर
[5/19, 12:54 PM] Mk.naradara: अगर आप अलग हो गए तो आप का बजट 0% होगा
[5/19, 12:57 PM] Mk.naradara: अगर हम एक हो तो बहुत कुछ सम्भव है.
[5/19, 12:59 PM] ओम प्रकाश जी कामड़ केकड़ी: इससे पूर्व भी कई मठो से जुड़ा होने के प्रमाण है , हारण का मठ संवत 1314 का ताम्रपत्र मुसालिया , पाली जिला में है , रलावता वालो के पास राजपुर, डीसा,उज्जैन,गेहल्पुर,आदि बड़े मठो के प्रमाण है उनके बुजुर्ग लोग हिंगलाज की ज्योति जगा के इन मठो में जाते थे वहाँ उनकी एंट्रीज दर्ज है
[5/19, 1:00 PM] ओमप्रकाश पंवार कामड़: 🌹 कड़वा सत्य 🌹
गावो मे अधिकांश लोग पीठ के पिछे ओर कुछ लोग मुह पर ही हमे भोबियों रा साद या
इससे भी अति सम्मानजनक शब्द ढेडिया साद के नाम से भी सम्बोधित करते है यह एक स्थायी छाप है जो पीढीयो तक हमारे साथ चलती रहेगी फिर चाहे .. कोई अपने को साद माने या वैष्णव या सन्यासी बैरागी माने
[5/19, 1:07 PM] ओम प्रकाश जी कामड़ केकड़ी: बाबा रामदेव जी ने राजस्थान में हुए अन्य संतो दादु जी,जाम्भोजी आदि की तरह अलग मत नही ब नाया उन्होंने दादा रन सिंह जी जिस हिंगलाज व अलख जी पंथ यानि कामड़ समप्रदाय को ही मान्यता दी इसलिए भाटी उगमसी,देवायत पंडित,शोभो सोनी, देवसी व लिखमाजी माली, राजा माल जी,कुम्भा राना,हरखं पीर आदि ने निज़ार पंथ यानी अलख नामी यानी कामड़ पंथ का मान बढ़ाया
[5/19, 1:10 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: 👌🏻🙏🏻धन्यवाद sir
[5/19, 1:20 PM] Mk.naradara: मरा मकसद है हम ज्यादा से ज्यादा उस वर्ग को कैसे मै अपनी भागीदारी रख पाए . क्योंकि 80%स्रोत समाज यही से हासिल कर रही है हमें अपने मठ और समाज को हासिल करना होगा
[5/19, 1:25 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: और लाभांश शून्य👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻 शायद समाज बंधुओं की भावना में इसी की संभावना ज्यादा दिख रही है 😔😔😔😔🙏🏻
[5/19, 1:26 PM] ओमप्रकाश पंवार कामड़: फिर क्या जाति की समस्या हल हो जाएगी?
[5/19, 1:26 PM] Mk.naradara: इन सभी को आगे रख कर कगे बड़े
[5/19, 1:33 PM] ओमप्रकाश पंवार कामड़: हमारी जाति अलग अलग क्षेत्र के अनुसार अलग अलग नामों से जानी जाती है।प्रयास ये है कि किसी एक नाम पर सहमति बने।एक बड़े समाज के रूप में उभरें। यह ग्रुप भी एकीकरण का उद्देश्य लेकर बना है।
[5/19, 1:46 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: अब तो दिमाग भी शून्य हो गया है😊 इस शून्यता को पूर्ण कर सकने वाले किसी महापुरुष का मंच पर अवतरण हो और वह अपनी बुद्धि अनुभव और ज्ञान से इस अंधरे को मिटाए इस अपेक्षा मे मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं🙏🏻
[5/19, 3:55 PM] ओमप्रकाश पंवार कामड़: हमारी जाति अलग अलग क्षेत्र के अनुसार अलग अलग नामों से जानी जाती है।प्रयास ये है कि किसी एक नाम पर सहमति बने।एक बड़े समाज के रूप में उभरें। यह ग्रुप भी एकीकरण का उद्देश्य लेकर बना है।
[5/19, 3:56 PM] ओमप्रकाश पंवार कामड़: जो लोग रैदास, रविदासिया, सन्त ,साद साधु, बैरागी, वैष्णव,पंडा,आदि नाम से बिखरे हुए है ,उन्हें यदि सहमत हो तो कामड़ शब्द पर सहमत का प्रयास कीजिए।
[5/19, 4:18 PM] ओमप्रकाश पंवार कामड़: यह ग्रुप राजस्थान कामड़ समाज संस्थान,भीलवाड़ा(राज०) जो एक रजिस्टर्ड सामाजिक संस्था है के सामाजिक उद्देश्यों को लेकर बनाया गया है जिसका एक उद्देश्य समाज के अलग अलग नाम जैसे-- कामड़ ,कामड़िया,साधु ,साद,सन्त ,पीर ,पंडा ,पंडित बैरागी,वैष्णव, नाथ ..........आदि नामों से पुकारते हैं,जिनका जाति की सूचियों में कोई नाम नहीं है अथवा शर्मिंदगी वश अन्य उच्च वर्ग की जातियों के नाम का प्रयोग करते है, उन्हें कामड़ जाति की सम्मानजनक पहचान देकर एक बड़े समाज के रूप में सुशोभित करना है।🙏🏽🚩💐🕉️🪕🪕
[5/19, 4:35 PM] मदन जी कामड़: हमारे हमारे जुंजाला जिला नागौर राजस्थान में भी हमारी कामड समाज के नाम से एक रजिस्टर्ड संस्था बनी हुई है वह इसकी एक कार्यकारिणी भी गठित है जो इस क्षेत्र में सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने का कार्य कर रहीहै|
[5/19, 6:09 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: आवश्यकता तो इसी बात को समझने की है sir🙏🏻और अब तक हमारे क्षेत्र के विभिन्न मुद्दो पर जोर देते हुए इसी बात का प्रयास किया गया है अब तो सबकी अपनी अपनी समझ पर निर्भर है कि समाज को सशक्त और मजबूत बनाने और सरकार से अधिकार मांगने का सीधा एवं सरल रास्ता क्या है। मेरा कार्य समाज के विकास की जागरूकता बनाने के लिए था वो तर्क मेने प्रेसित कर दिए है अब तक अब तो एकीकरण हेतु हमारे क्षेत्र के समाज मिलकर ही कोई निर्णय ले तभी कोई संभावना बन सकेगी हमारे क्षेत्र की युवा कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री सावल जी sir ग्रुप से जुड़े हुए है इस सम्बंध में वो अपना जो भी निर्णय लेंगे उसमे मेरा भी समर्थन है।🙏🏻
[5/19, 6:13 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: 👌🏻🙏🏻प्रतेयक क्षेत्रीय स्तर पर समाज की संस्थाएं बने और वो एक केन्द्रीय संस्था से जुड़े ये प्रयास अच्छा सिद्ध हो सकेगा हमारे क्षेत्र में भी हमारे समाज का कोई संस्थान बने और उसके सभी सदश्य सामूहिक रूप से किसी केंद्रीय संस्थान से जुड़े तो अवश्य ही समाज मे एक मजबूत और विश्वसनीय व्यवस्था बन सकेगी।🙏🏻
[5/19, 6:18 PM] ओमप्रकाश पंवार कामड़: एक जिला या आपके मण्डल स्तर की कार्यकारिणी का गठन सर्व सम्मति से किया जा सकता है और उसमें समाज विकास के संविधानसम्मत उद्देश्य लेकर समाज विकास के कार्य किए जा सकते हैं।
[5/19, 6:23 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: 👌🏻🙏🏻इस बात की विशेष आवश्यकता है इसलिए हमारे क्षेत्र के समाज और कार्यकारिणी से जो भी सज्जन इस ग्रुप में जुड़े हुए है वे सब अपने विचार प्रेसित करे तभी एक अच्छा सामंजस्य बन सकता है।🙏🏻
[5/19, 6:30 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: अब इसके लिए कोई मीटिंग करके फालतू खर्च और व्यर्थ बहसबाजी हो और उससे अच्छा है कि ग्रुप से जुड़े हमारे क्षेत्र पाली जालोर सिरोही बाड़मेर के सभी बंधु अपना विचार और परिचय ग्रुप में प्रेसित करके सोशल मीडिया स्तर पर तो कोई निर्णय अवश्य ले सकते है। 🙏🏻 हम लोग सोशलमीडिया और वेबसाइट पर भी एक संख्या के रूप में जुड़ सके तो अभी के लिए ये प्रयास भी सार्थक ही रहेगा🙏🏻
[5/19, 6:35 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: इन क्षेत्रों के संत समाज से अब तक मुश्किल से कुछ ही मित्रो ने अपना परिचय दिया है और समाज की वेब से जुड़ने का प्रयास किया है। अतः आप सबसे निवेदन है कि अपनी बात रखे ताकि किसी सामाजिक संस्थान के राष्ट्रीय स्तर के ग्रुप में जुड़ने का कोई सार्थक परिणाम निकल सके🙏🏻
[5/19, 6:37 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: ये सच है कि हम अब भी नही जाग सके तो हमारे समाजो का सामाजिक भविष्य अस्त व्यस्त बिखरा हुआ और अंधकारमय ही रह जायेगा🙏🏻😔
[5/19, 6:56 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: आवश्यकता तो इसी बात को समझने की है sir🙏🏻और अब तक हमारे क्षेत्र के विभिन्न मुद्दो पर जोर देते हुए इसी बात का प्रयास किया गया है अब तो सबकी अपनी अपनी समझ पर निर्भर है कि समाज को सशक्त और मजबूत बनाने और सरकार से अधिकार मांगने का सीधा एवं सरल रास्ता क्या है। मेरा कार्य समाज के विकास की जागरूकता बनाने के लिए था वो तर्क मेने प्रेसित कर दिए है अब तक अब तो एकीकरण हेतु हमारे क्षेत्र के समाज मिलकर ही कोई निर्णय ले तभी कोई संभावना बन सकेगी हमारे क्षेत्र की युवा कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री सावल जी sir ग्रुप से जुड़े हुए है इस सम्बंध में वो अपना जो भी निर्णय लेंगे उसमे मेरा भी समर्थन है।🙏🏻
सावल जी sir से निवेदन है अपने विचार प्रेसित कर अपने निर्णय से अवगत कराएं🙏🏻
हम समाज तो कामड़ नाम और संस्थानों से अपरिचित थे आप द्वारा सुन्धा समारोह के दौरान संस्थान के प्रबुद्ध वर्ग को बुलाकर सामाजिक समन्वय की चर्चा का जो प्रयास किया गया उसे आगे बढ़ाने का सुअवसर बनाते हुए इस समारोह मंच से समाज के युवाओ को सही निर्देशन प्रदान करे ताकि समस्त युवा समाज संस्थान से जुड़कर प्रयास कर सके🙏🏻
[5/19, 6:57 PM] Mk.naradara: सर 40गांव की बात है
[5/19, 6:57 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: रैदास रविदास नाम लेकर बैठे सभी संतो की बात है भाई🙏🏻
[5/19, 7:00 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: साथ ही हमारे क्षेत्र के समाजो की युवा कार्यकारिणी से जुड़े समस्त सदश्य भी इस सम्बंध में अपने विचार रखे कि हमे करना क्या है।🙏🏻
[5/19, 7:11 PM] Vikram Virampur: श्री हरचंदपीरो की धूनी कोट जोजावर में है । उसके 84 गाँव है । और वहाँ के वर्तमान पीर श्रीमान गुलाबदास जी है ।
[5/19, 7:14 PM] Vikram Virampur: ढालोप में श्री रघुपीर की धूनी है । और वहाँ पर वर्तमान में दो पीर है । 1. संत समाज से श्री सोनू जी 2 . मेघवाल समाज से बालकदास जी
[5/19, 7:18 PM] Mk.naradara: Kamd और संत एक ही और हम समाजिक कार्य मै साथ और आप के पास kamd का जाती प्रमाण है फिर भी कोई सम्प्रदाय अपनी समाज जाती नाम के लिए आगे आय तो आप सपोट रखें हमें भी जाती नाम को बढ़ाना चाहिए
[5/19, 7:36 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: इन पीर संतो की धुनियो और मठो पर पूजा करने के अलावा हम संतो और कामड़ समाज का क्या अधिकार है?????? ट्रस्ट और फण्ड तो मेघ समाज के पास है उसमें से संतो को अपने समाज के विकास के लिए क्या मिलता है????
[5/19, 7:39 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: वर्तमान में अभी कौन कौन से मठ और मंदिर है जिनपर पूर्ण अधिकार संत और कामड़ समाजो का है???
[5/19, 7:44 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: मेघ समाज द्वारा हमारे संतो को भी राजनीतिक समर्थन दिया जाना चाहिए ताकि हमारे समाजो के भी नेता हो और वे हम समाजो के अधिकारों की बात रख सके🙏🏻
[5/19, 7:47 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: एक अकेले श्रवण भाईसा के भरोसे रहने से कुछ नही हो सकेगा इसलिए एकजुट होकर कोशिश करो कि हमारे समाजो को कुछ नेतृत्व मिल सके🙏🏻
[5/19, 7:49 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: और नेता बनने के लिए युवाओ को किसी डिग्री की आवश्यकता नही होती इसलिए पढ़ाई करके प्रशासनिक पदों पर जाने का मानस न बन सके तो राजनीति और व्यवसाय का क्षेत्र चुनो और समाज की मदद करो🙏🏻
[5/19, 7:55 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: सोशलमीडिया ग्रुप युवाओ का पढ़ाई से ध्यान भटकाने और उन्हें डिसमोटिवेट करने के लिए नही होते बल्कि आप सब समाज बंधुओं की चर्चाओं से उनमे सामाजिक होने की समझ बनती है। 🙏🏻
[5/19, 7:57 PM] Mk.naradara: जो नाथ, वैरागी, साद,... आदि ओबीसी जनरल आज जाती मै कन्वर्ट , कर के सभी सम्प्रदाय को जाती घोषित कर के फायदा ले रहे है, और हम आज अलग जाती के बारे मै सोच रहे है. हमारा भी अधिकार है वैरागी नाथ सभी सम्प्रदाय मै पर आज ये लोग सम्प्रदाय को जाती बनाकर धन पर fan मार कर बैठ गए है
[5/19, 7:59 PM] Mk.naradara: अलग जाती बनना ऐसा ही है मेरी नजर मै जैसे बोद्ध बनना फिर a आ से चालु करना,
[5/19, 8:00 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: जो बंधु आज भी सोशल मीडिया ग्रुप के औचित्य पर प्रश्न खड़ा करते है उनसे निवेदन है कि घर बैठे आपके पास अपने समाज के सामने विचार रखने का अवसर है इसका सदुपयोग अवश्य करे और अपने विचार रखे। 🙏🏻 इतने विचार आप किसी भी मीटिंग या समारोह में नही रख पाएंगे🙏🏻
[5/19, 8:01 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: और जरूरी नही की वहाँ पर आपकी बात कोई सुने और समझे🙏🏻
[5/19, 8:01 PM] Mk.naradara: फिर भविष्य मै आप कही न कही दंगों के शिकार हो सकते है, आप के पास मात्रएक सहारा रहेगा भीम
[5/19, 8:03 PM] Mk.naradara: आप ज़ब बार घूमने जाओगे तो कौन सी धर्मशाला मै ठहरोगे
[5/19, 8:10 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: 👌🏻👌🏻👌🏻🙏🏻विचारणीय प्रश्न
[5/19, 8:16 PM] Mk.naradara: मेघवाल इतिहास पुरा झूठ है, , करीब तीन सो साल हम मेघवाल समाज के धर्म गुरूजी है महाभारत के अनुसार चार गुरूजी होते है
[5/19, 8:21 PM] Mk.naradara: मेघवाल इतिहास मै संतो का कोई नाम नहीं है यातो हम झूठ है या मेघवाल इतिहास झूठ है हमारा नाम क्यों नहीं है इतिहास मै -जैसे राजपूत इतिहास मै उनके जोभी धर्म गुरु , रावत है उन सब का नाम है
[5/19, 8:26 PM] ओम प्रकाश जी कामड़ केकड़ी: ऋषि पुराण नाम से श्री गोकुल दास जी डूमाडा वालो का लिखा हुआ है पहले उसे पढ़िए ,उसमे लिखा हुआ है सब कुछ संतो के बारे में भी
[5/19, 8:28 PM] ओम प्रकाश जी कामड़ केकड़ी: मेघवाल नाम से नहीं मेघवंश जाति का इतिहास नाम से है व लगभग उस समय के अनुसार सच लिखा हुआ है
[5/19, 8:33 PM] Mk.naradara: मेने मेघवाल इतिहास पड़ा है कही पर भी अपने संत समाज के बारे मै नहीं लिखा है अगर आप के पास कोई प्रमाण है तो समाज के सामने आधार सहित रखें. Maraj
[5/19, 8:35 PM] ओम प्रकाश जी कामड़ केकड़ी: Meghvansh jati ka itihas nam se pustak mil jati he ,mere pas bahut purani he vah fat v gal gayi he lagbhag
[5/19, 8:46 PM] ओम प्रकाश जी कामड़ केकड़ी: सबसे पहले पोल में ढोल व बाबा राम देव गप्प दर्शन नामक पुस्तक जोधपुर के श्री रामप्रकाश नामक लेखक ने निकाली ,बाद में रामदेव ब्रह्म पुराण इससे पूर्व किसी भी इतिहासकार ने ऐसा नहीं लिखा नहीं किसी कथाकार ने ब्यावला आदि में गाया ,वे लोग एसा मानते है कि न्यायालय में मुकदमा जीत गए तो रामदेवरा में अभी तक तंवर वंश का कब्जा कैसे है ,रामदेव जी ने विवाह राजपूत परिवार में किया क्या उस समय यह संभव था ,कई लेख आदि में रामदेव जी को कामडिया भी कहते है लेकिन महापुरुष सभी समाजो के पूज्य है ,अलग अलग जाति का बनाने से उनके सम्मान में कोई कमी नहीं होगी
[5/19, 8:51 PM] Mk.naradara: हम भगवान श्री रामापीर जी विष्णु अवतार का फायदा ले जैसे तवर और मेघवाल ले रहे है उनसे और सनातन धर्म से
[5/19, 8:55 PM] Mk.naradara: मेरी दृस्टि मै जाती एक राजनैतिक पॉइंट है जैसे सभी जाती हावी हो रही है, इनसे सीखे हमें ज्यादा भावुक नहीं होना चाहिए.
[5/19, 8:56 PM] Mk.naradara: हमें धर्मिक हमला करना है
[5/19, 9:04 PM] ओम प्रकाश जी कामड़ केकड़ी: जब भी संत एकता बननी शुरू होती है कोई ना कोई व्यवधान आ जाता है अतः सभी सदस्यों का गांव ,तहसील व जिला व फोटो सहित परिचय होना चाहिए जिन्होंने दे दिया है उनको दुबारा देने की आवश्यकता नहीं है ,जो फोटो सहित परिचय नहीं दे रहा है। उसको इस ग्रुप में शामिल नहीं रखना चाहिए ,इस से आपसी विश्वास बढ़ेगा
[5/19, 11:06 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: शंकाओं और समश्याओ के समाधान की बात हो जो समाधान और विकल्प हमारे सामने है उस पर ध्यान देवे 🙏🏻
[5/19, 11:12 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: विकल्प यही है कि समाज की वेबसाइट पर आप सब अपना और अपने परिवार कुटुम्ब का पंजीकरण करे और जिस संस्थान ने हम सब समाज को एक मंच प्रदान करने का प्रयास किया है उसे केंद्रीय संस्थान मानते हुए उसकी सदस्य्ता लेवे। फिर संस्थान से जुड़ने वाले सदश्य अपने क्षेत्रीय स्तर पर संगठन के रूप में एकजुट होकर समाज के लिए कार्य करे।🙏🏻
[5/19, 11:16 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: और ये मात्र ग्रुप नही है इसे भीलवाड़ा संस्थान के न हो पाने वाले समारोह का प्रतिरूप माने और संस्थान के उद्देश्यों पर चर्चा करें।🙏🏻 ताकि समस्त समाज का युवा संस्थान की सदस्य्ता लेने के लिए प्रोत्साहित हो सके🙏🏻
[5/19, 11:26 PM] सर्वे भवंतु सुखिनः😊: कितनी सीधी और सरल बात है आप सब बंधु इसे समझे🙏🏻
कामड़ संत परिचय समूह चर्चा
[1/10, 9:51 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: जिला स्तर से राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक एक श्रंखलाबद्ध तैयारी की आवश्यकता है समाज को🙏🏻[1/12, 5:54 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: लक्ष्य की सिद्धि होना न होना अलग बात है लेकिन प्रयास ही न हो ये गलत बात है🙏🏻सतत प्रयास करना प्रतेयक व्यक्ति का कर्म होना चाहिए अपने वंचित समाज के लिए🙏🏻
[1/12, 5:59 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: जिला स्तर के संगठन बनाओ और नेतृत्व पैदा करो जो सामाजिक राजनीतिक स्तर पर समाज की मांग रख सके🙏🏻
[1/12, 6:04 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: जिला स्तर के संगठन का नेतृत्व राज्य स्तर पर जुड़कर प्रयास करे ऐसी व्यवस्था ही समाज को सुदृढ और सशक्त बना सकेगी🙏🏻
[1/15, 8:28 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: [1/15, 7:49 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: [1/15, 8:46 AM] Tds: 🌿🌿 💐💐 🌿 🌿
*किसी मनुष्य की बुराई को बताना,*
*\"आम\" लोगों की पहचान है..!*
*पर बुराई में अच्छाई ढूंढना*
*\"खास\" लोगों की पहचान है ..!*
*🌹सुप्रभात🌹*
[1/15, 7:29 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: 👌🏻👌🏻👌🏻🙏🏻बिल्कुल शहद की मक्खी फूलों पर ही बैठती है।😊 हंसा तो मोती चुगे
[1/15, 7:33 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: समाज बंधुओ की कमिया न देखकर उनकी अच्छाइयों और सामाजिक उपयोगिता को समझ सके ऐसा भाव ही समाज को सुंदर और सद्भावना पूर्ण बना सकेगा🙏🏻
[1/15, 7:41 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: प्रतेयक व्यक्ति में अपने विशिस्ट गुण होते है और सभी अपने आप मे श्रेष्टतम होते है इसलिए समाज के लिए प्रतेयक व्यक्ति की अपनी उपयोगिता होती है। सबको साथ लेकर चले आज सोशलमीडिया के युग मे किसी भी मीटिंग के निर्णयों से सबको अवगत कराएं उनके विचार जाने ताकि कोई भी कार्य बीच रास्ते मे अटके नही। बहुमत गलत दिशा में भी हो तो अच्छे सामाजिक सम्प्रेषण द्वारा उसे समाजहित के अनुकूल बनाये जाने का प्रयास किया जा सकता है। 🙏🏻समाज के लिए सोशलमीडिया का महत्व समझे और घर बैठे हुए भी रोज मीटिंग करे😊
[1/15, 7:46 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: अन्यथा फिर मीटिंग मीटिंग खेलते रहे हमारा कभी कुछ भी नही हो सकता जो समाज लिखित रूप से व्यक्त किये विचारों पर समझ नही बना सकता उनके समक्ष मौखिक सम्प्रेषण व्यर्थ रहते है फिर कुछ बंधु तो ग्रेजुएट है पढ़कर समझ लेना चाहिए विचारों को🙏🏻
[1/15, 7:59 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: जनगणना के कार्य के लिए प्रतेयक गाँव से कोई भी सज्जन अपनी जिम्मेदारी ले सकता जनगणना हेतु फॉर्मेट क्या होना चाहिए उसके लिए मंथन करे🙏🏻😊शुभ रात्रि
[1/15, 8:00 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: ऐसे कार्य तो आप घर बैठे बिना किसी मीटिंग के भी अवश्य सम्पन्न कर सकते है।
[1/15, 8:06 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: ये मंच भी तो सामाजिक मंथन के लिए मीटिंग जैसा ही है बिना खर्च के सबके श्रेस्ट विचार व्यक्त हो सकते है फिर मीटिंगों पर ही इतना जोर क्यो जबकि मीटिंग में तो समाज के गिने चुने लोग ही भाग ले पाते है फिर उनके द्वारा लिया गया कोई भी निर्णय समाज के प्रतेयक व्यक्ति की सहमति का निर्णय नही हो सकता है समश्या यही है कि हम व्यक्तिवादी सामाजिक सिस्टम पर चलना चाहते है जबकि सामाजिक सदभाव को समाजवाद की जरूरत है।
[1/15, 8:15 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: जो हम सोचते है वो ही हो जाते है हम कमजोर समाज बने या सशक्त ये हमारे सोचने की शक्ति पर ही निर्भर है शुभ सोचिये सब शुभ ही होगा🙏🏻
[1/15, 8:20 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: ये कार्य कीजिये संगठन बनाइये और विधायकों से अपने अल्पसंख्यक वंचित समाज के विकास की मांग रखिये 🙏🏻 शायद जमीन का आवंटन हमारे सामाजिक भविष्य के लिए भी हो सके भविष्य को बेघर मत होने दीजिए आने वाले समय मे हमारी comm आत्मसम्मान से मेघ समाज के भवनों का आश्रय नही ले सकेगी इस सत्यता को समझिए🙏🏻
[1/15, 8:23 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: या भविष्य को भगवा छोड़कर नीलाम्बर धारण करने हेतु शिक्षित कीजिये🙏🏻जय भीम नमो बुद्धाय 😊
[1/17, 12:07 AM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: [1/16, 4:23 PM] Gds New: *ये जीवन है... इसे ऐसे ही जीना पड़ता है।*
*चील की ऊँची उड़ान देखकर चिड़िया कभी डिप्रेशन में नहीं आती,*
*वो अपने आस्तित्व में मस्त रहती है,*
*मगर इंसान, इंसान की ऊँची उड़ान देखकर बहुत जल्दी चिंता में आ जाते हैं।*
*तुलना से बचें और खुश रहें ।*
*ना किसी से ईर्ष्या, ना किसी से कोई होड़..!!!*
*मेरी अपनी हैं मंजिलें, मेरी अपनी दौड़..!!!*
[1/16, 6:42 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: सब अपनी अपनी मंजिल की दौड़ में रहेंगे तो सभी अलग अलग दिशाओं में ही भागते रहेंगे फिर समाज के लिए कौन दौड़ सकेगा समाज के लिए तो कोई संस्था और संगठन ही दौड़ सकता है। जिसमे हर साल वोटिंग के द्वारा नए व्यक्तियों को दौड़ने का मौका मिलता रहे😊
[1/16, 6:44 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: दौड़ने वाले व्यक्तियों को सामाजिक मानदेय भी मिलना चाहिए ताकि युवाओ की रुचि बन सके संगठन निर्माण में😊🙏🏻
[1/16, 6:50 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: गीत नृत्य वादन नाटक अभिनय भाषण की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा सामाजिक मंच पर दिखाने का अवसर देवे🙏🏻
[1/16, 6:57 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: 👆🏻👆🏻🙏🏻भविष्य की तरफ देखे विचारशील बने
[1/16, 7:00 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: भविष्य की आवश्यकता और अपेक्षाओं को समझे 🌷
[1/17, 12:04 AM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: एक दौड़ मंजिल की ओर 🏃🏻♂️ मनुष्य जन्म की मंजिल क्या है ??? जब जाग जाओ तब याद करना तब तक मंजिल की तलाश जारी रखते है😊शुभ रात्रि🙏🏻
[1/17, 12:11 AM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: समाज के लिए दौड़ने जितना सामर्थ्य किसी व्यक्ति विशेष में होना सम्भव नही हो सकता समाज के लिए तो कोई संस्था समूह और संगठन ही दौड़ पाते है🏃🏻♂️🏃🏻♂️🏃🏻♂️
[2/4, 8:20 PM] प्रेमदास जी कामड़: _समस्त समाज बन्धूओ से हाथ जोड़कर नम्र निवेदन करता हॅु की अपने समाज मे सगाई, सकव्ण,करने मे बहुत ही तकलीफ् हो रही हैं मगर अगर 100 लड़के कुवारा है तो 125 लडकिया कुवारी मिलेगी कारण यह है कि अदला बदला (हाटा) यानी बेटी दो और बेटी लो, मगर भाईयो अदला - बदला मे शादीया तो कर लेते हैं पर 80% फेल हो रहे हैं! पहले एक घर बिखरता था अब 2 घर बिखर रहे है! इसका मूल कारण कि गलत फेमी के शिकार छोटी सी बात का राई का पहाड़ बन जाता है! बाद मे अपनी अपनी बेटियों को घर बिठा लेते हैं ! जिस समय बच्चो कि शादी बङे धूमधाम से करते है बडे़ जोश में मिलनी करते हैं मगर जब विवाद पैदा होता है तो एक दूसरे की बुराई करने मे पीछे नहीं हटते है !पहले अगर कोई भी प्रकार का विवाद हो भी गया होता तो अपने पूर्वज वडेर आपस मे बैठ कर सुलझा लेते थे आपसी झगड़े खत्म हो जाते थे लेकिन आज कल ऐसा नही होता ! सुलझाने कि जगह ज्यादा उलझाया जाता है ! अत:भाईयो इस 84 लाख योनी के बाद मनुष्य जीवन मिलता है और बेटीया नसीब वालो को ही मिलती है बेटी हमेशा आप कर्मी होती हैं बाप कर्मी नही, कुछ बाप अपने स्वार्थ के लिए बेटियों को एक घर से दूसरा घर दिखाते है यह तो घौर पाप लगता हैं! और पाप के धनी होते है, इसलिए भाईयो क्यो न एक ऐसा सम्मेलन किया जाए और उसमे अपने समाज के महान संतो को भी बुलाया जाए जितने भी अदला बदला के चक्कर मे लड़के और लड़कियों वालो को एकत्रित करके बदले कि भावना को मिटाकर आपस में सम्बन्ध कराये जाये तो समाज मे बदलाव आ सकता है क्यो कि समाज में 25 से 35वर्ष तक के लड़के व लड़कियां कुवारे बैठे हैं समय पर भूख सबको लगती हैं इसी वजह से लड़के लड़कीया घर से भाग कर दूसरी जाती वालो से शादीया कर लेते हैं फिर मॉ बाप को शर्म के मारे मुँह छिपाना पडता है इस विषय पर समाज बन्धु विचार अवश्य करे अगर हर भाई इस विषय पर घौर करेगे तो समाज मे,समाज के भाई का घर बसेगा समाज भी बदनामी से बचेगा,भाईयो जितनी भी बहन बेटियाँ घर से भाग कर गई है आज उनकी हालत इतनी खराब है कि मुझे बताते हुआ भी शर्म आती है!भाईयो एक बार हाथ जोड़कर विनती करता हूँ कि ईस विषय पर ध्यान जरूर देवे अगर मेरे लिखने मे सही लगे तो शेयर जरूर करे, समाज का नाम उज्ज्वल करने में आपका किमती योगदान दिया जाये ओर समाज के लिए अच्छी रीति_ _अच्छी नीति ओर प्रेम का दीपक जलाया जाये!🙏🏻_
समस्त समाज से ये अपील और मेरा निवेदन है की ये msg सभी भाई बंधुओ और group में भेजो...🙏🙏🙏🙏🙏
[2/4, 8:45 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: समस्त समाज को मनन करना ही चाहिए ताकि समय पर युवाओ के घर बसे उन्हें योग्य और अनुकूल रिस्ते मिले और किसी भी परिवार को अपने बच्चों के रिस्तो के लिए भटकना नही पड़े इसके लिए एक समाज की एक वैवाहिक वेबसाइट अवश्य बनाई जानी चाहिए थी🙏🏻
[3/4, 11:24 PM] Shravan Thaktga: हम सब एक भाई है एक ही परिवार के जुड़े हुए संत समाज छोटा बड़ा सबको लेकर चलना हमारा धर्म है और हमारा कर्म है अब भटके को रास्ता बताना और अंधे को लकड़ी देना सहारा देना यह कोई बड़ी बात नहीं है आप सभी मेहनत करोगे तो यह हमारा संत समाज एक नई दिशा बनकर तैयार हो सकता है जो आने वाले हर युवा के लिए एक नीव बनकर खड़ा रहेगा अभी नहीं तो कभी नहीं आप देख रहे हो हमारे समाज के कई बुजुर्ग एजुकेशन वाले जो चले गए इस दुनिया छोड़ के उनका भी यह सपना था वह आज हम सभी मिलकर यह पूरा करें
[3/11, 9:39 AM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: समस्त भगवा समाज एक ही लगना चाहिए जाति और नाम तो समाज बंधु अपनी सुविधा के अनुसार लगाते है लेकिन अफसोस कि हम भगवा समाजो में एकता और एक दूसरे के प्रति सहायक होने का भाव नही है। 🙏🏻
[3/11, 9:46 AM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: ऐसे केसेज में नैतिक समर्थन सलाह और सहायता देने का प्रयास तो संस्थाओं के माध्यम से घर बैठकर भी दिया जा सकता है। जरूरत तो इसी बात है कि हमारे समाजो में संस्थाओं से जुड़ने की समझ बन सके 🙏🏻
[4/6, 9:14 PM] धर्मेंद्र दास जी कामड़: -: जय माँ हिंगलाज:-
दिनांक 17/3/2021 को मां शारदा कोचिंग सेन्टर जवाहरनगर भीलवाड़ा पर प्रादेशिक कार्य कारीणी के चुनाव के लिए ।राजस्थान कामड़ समाज संस्थान जवाहर नगर भीलवाड़ा की श्री मान माँगूदास जी निवासी भीलवाड़ा की अध्यक्षता में एक आवश्यक मिटिंग हुई ।
मिटिंग में यह निर्णय लिया गया,राजस्थान कामड़ समाज संस्थान जवाहर नगर भीलवाड़ा के द्वि वार्षिक चुनाव करवाना तय हुआ । इसी के साथ जिला भीलवाड़ा के द्वि वार्षिक चुनाव करवाना तय हुआ । यह चुनाव मां शारदा कोचिंग सेन्टर जवाहरनगर भीलवाड़ा पर दिनांक 10 अप्रेल2021 को सम्पन्न होंगे ।
चुनाव में भाग लेने के लिए पंजिकृत सदस्य होना अनिवार्य है,पंजीकृत सदस्य ही चुनाव में भाग ले सकेगें ।
पंजीकृत सदस्य चुनाव में भाग नहीं लेते है तो उनकी पंजीकृत सदस्यता समाप्त समझी जायेंगी।
पंजीकृत सदस्यों को दिंनाक 10अप्रेल 2021 को सायं 5 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है ।
चुनाव में पारदर्शिता रखने के लिए श्री मान ओमप्रकाश जी कामड़ निवासी केकड़ी की देख रेख में चुनाव सम्पन्न होंगे।
महा मंत्री
धर्मेन्द्रदास कामड़
दिनांक26/3/2021
[4/6, 9:25 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: 👌🏻👌🏻किसी भी समाज के लिए मंथन योग्य और किसी सामाजिक संस्था को सुदृढ़ बनाने का श्रेस्ठ प्रयास है sir🙏🏻शुभकामनाएं🌷
[4/6, 9:42 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: संस्थागत शक्ति ही हमारे समाजो को सहयोगी सशक्त और विकासशील बना सकती है संस्थानों के महत्व को प्रतेयक समझदार व्यक्ति द्वारा समझने की और संस्थानों से जुड़ने की विशेष आवश्यकता है हमारे समाजो को। आप सब संत समाज से निवेदन है ऐसी सामाजिक संस्थानों से जुड़े और समाज के सशक्तिकरण की एक दमदार आवाज बने🙏🏻
[4/7, 7:02 AM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: सभी युवा बंधुओ से निवेदन है कि आप सब भी समाज के संस्थान से जुड़े समय मिल सके तो स्वयं उपस्तिथि देकर संस्थान के चुनाव में सहभागिता देवे 🙏🏻समय न मिल सके तो ऑनलाइन अपना पंजीकरण शुल्क संस्थान को प्रेसित कर संस्थान की सदश्यता लेवे🙏🏻
[4/7, 7:12 AM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: संस्थानों पर विस्वाश करे संस्थान किसी व्यक्ति विशेष के न होकर सम्पूर्ण समाज के हित के लिए होते है। संस्थान के चुनावों से जुड़े और समाज के सशक्तिकरण का प्रयास करे🙏🏻
[4/7, 9:01 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: संत भाव से ऐसे किसी संगठन का प्रयास हो ताकि समाज सशक्त बन सके 🙏🏻
[4/7, 9:06 PM] प्रेमदास जी कामड़: राजस्थान कामड़ समाज संस्थान आपका स्वागत करता है संगठन से जुड़े और संगठित रहें
[4/7, 9:07 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: समाज की संस्थाएं सम्पूर्ण समाज और मानवता के हित के लिए होती है उनसे जुड़कर आप स्वयं को सशक्त महसूस करोगे ऐसी संस्थाएं संकट के समय आपकी आवाज बन सकेगी आपको न्याय दिलाने के प्रयास कर सकेगी🙏🏻
[4/7, 9:14 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: 👌🏻👌🏻🙏🏻 समाज से जुड़ी कोई संस्था हम सबको जोड़ने का प्रयास कर रही है तो हमे सकारात्मक रहते हुए संस्थान से जुड़कर उसे सशक्त बनाने का प्रयास अवश्य करना चाहिए। अगर समाज का कोई संस्थान मजबूत होगा उसके साथ जुड़ा हुआ समाज का बहुत बड़ा युवा वर्ग होगा तो हक़ की आवाज अवश्य सुनेगी कोई भी सरकार🙏🏻
[4/7, 9:17 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: 500 rs संस्थान के खाते में जमा करवाकर संस्थान के सदश्य बने और सम्पूर्ण समाज के हित के लिए किसी एक राज्य स्तरीय संस्थान को मजबूत बनाये🙏🏻
[4/7, 10:05 PM] ओम जी कामड़ केकड़ी: जी,कोटि साधुवाद आपको,स्वेच्छिक सदस्यता ,सक्रियता ,योजना,संगठन, व समाज कल्याण की भावना से संस्थान से जुड़ने के लिए आपका हार्दिक अभिनन्दन हे
[4/7, 10:08 PM] ओम जी कामड़ केकड़ी: जिस समाज में सामाजिक संस्थाएं सुदृढ़,परोपकारी, व पारदर्शी होती हे उसका विकास व कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त होता है श्रीमान
[4/7, 10:11 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: बिल्कुल sir संस्थाओं की पारदर्शिता ही आमजन को विस्वाश के साथ जोड़ती है। और भविष्य की उम्मीद बन सकती है कोई भी राज्य स्तरीय संस्थान🙏🏻
[4/7, 10:35 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: समाज की किसी संस्थान की सदश्यता लेने का यह मतलब नही है आप अपने क्षेत्र विशेष में जिस जाति के नाम से पहचाने जाते है वो पहचान आपका रहन सहन पहनावा या आपके सामाजिक संस्कारो को बदलने की जरूरत है 🙏🏻
[4/7, 10:37 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: अनेकता में भी एकता होती है और संतभाव तो सबका एक जैसा ही होता है।🙏🏻🚩जय जय संत समाज
[4/9, 10:02 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: विपरीत परिस्तिथि कभी भी किसी पर भी आ सकती है ऐसी स्थिति में सामूहिकता की भावना और कोई वित्तीय कोष किसी के लिए भी मददगार हो सकता है।
[4/9, 10:02 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: हादसे अकस्मात होते है ऐसी स्तिथि में करोड़ो का बैंक बैलेंस भी कुछ काम नही आ सकता लेकिन एक सामूहिक शक्ति और वित्तीय कोष सबके बहुत काम आ सकता है।🙏🏻
[4/9, 11:11 PM] महेश भाई Virmpura: भावनाएं तो हमारी सबकी अच्छी ही होती है पर भावनाओं का कदर करने वाला भी होना चाहिए
[4/9, 11:13 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: 👌🏻👌🏻😊बिल्कुल कद्र होनी चाहिए भावनाओ की यहाँ तो ऐसा लगता है जैसे समाज के किसी ग्रुप में कोई विचार रखना अपराध करने जैसा हो गया है
[4/9, 11:14 PM] महेश भाई Virmpura: *हमारी समाज के समाज बंधु से जब जब हिसाब किताब मांगा गया तब तक हिसाब किताब देने से मना कर दिया गया और गुटबाजी करके अपना अलग गुट बना दिया*
[4/9, 11:15 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: इसलिए तो धन किसी रजिस्टर्ड संस्थान को सोपा जाना चाहिए ताकि वहाँ पारदर्शिता से धन का सही मैनजमेंट हो सके और जरूरत के समय धन किसी के काम आए
[4/9, 11:21 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: संस्थाएं बनाओ वोटिंग सिस्टम से कार्यकारिणी बनाओ और उसे मैनेजमेंट सोपने का प्रयास क्यो नही करते हमारे समाज
[4/9, 11:24 PM] अरविंद आर्य कामड़: यही समस्याएं नागौर जिले की भी है कोई पैसे का हिसाब नहीं है सब लोग अपनी अपनी जेब गरम करते हैं
[4/12, 9:58 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: [4/12, 9:36 PM] Om Ji Sant Pali: 🌹badhai ho sa
Kamad samaj me sanskrteek mantri banaye jane per sa
[4/12, 9:51 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: 😊 पद और सम्मान की लालसा से समाजिक विकास संभव नही हो सकते माराज हमारे समाजो के पास सशक्तिकरण हेतु यही मार्ग है कि भगवा धारण करने वाले संत समाज से सम्बंधित सभी समाज ऐसी संस्थाओं से जुड़कर अपना सामूहिक सांस्कृतिक विकास करे और एक बड़ा संख्याबल बनकर अपने अधिकारों के लिए प्रयास कर सके🙏🏻
[4/12, 9:57 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: संस्थान से जुड़ने से मेरा मतलब युवा समाज को एक केंद्रीय शक्ति से जोड़ने का ही है। समाज के शैक्षिक राजनीतिक उन्नयन के लिए संस्थाओं का होना और उनसे जुड़कर कार्य करना भविष्य को नए रास्ते दे सकेगा इसलिए संस्थाओं से जुड़े और एक दूसरे के सहयोगी बनकर प्रयास करते रहे 🙏🏻शुभ रात्रि
[4/12, 10:02 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: इसके अतिरिक्त सामाजिक विस्तार और विकास का कोई और श्रेस्ठ मार्ग है तो अवश्य बताइए ताकि सम्पूर्ण संत समाज को एक मार्गदर्शन मिल सके 🙏🏻
राजस्थान समाज संस्थान शिक्षण समिति ग्रुप चर्चा
[4/19, 4:13 PM] हरी प्रकाश कामड़ अजमेर: कल रात 8 बजे से 9:30 बजे तक थी जिसमें सभी ने अपने विचार व्यक्त किए की अपनी समाज के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करने के लिए क्या कार्य किया जाए राजस्थान समाज संस्थान शिक्षण समिति द्वारा प्रथम ऑनलाइन मीटिंग का सहरानीय और सफल प्रयास किया गया जिसमें समाज संरक्षक महोदय ओम प्रकाश जी केकड़ी द्वारा शिक्षण समिति के उद्देश्य के बारे में बताया गया वह हरिप्रकाश लोड़ियाना ने ऑनलाइन मीटिंग से जुड़े सभी सदस्यों का हृदय से आभार और धन्यवाद किया इसके बाद श्री मान अचलदास जलवानिया पाली निवासी अपने उद्बोधन में इस ऑनलाइन मीटिंग और समाज के शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने कि सराहना करते हुए जिला स्तरीय कार्यकारिणी बनाने पर जोर दिया और तन मन धन से समिति के साथ बने रहने का आश्वासन दिया आपका बहुत-बहुत धन्यवाद उसी क्रम में श्रीमान ओम प्रकाश जी झड़वासा निवासी आपने बालिका शिक्षा पर समाज को ध्यान देने पर जोर दिया समाज की बच्चियां अगर शिक्षित होगी तो पूरा समाज शिक्षित होगा उसी क्रम में श्रीमान लक्ष्मीनारायण जी मूसालिया निवासी आपने जिलास्तरीय कार्यकारिणी बनाने और सभी समाज के शिक्षक बंधुओं का आवाहन करते हुए समझाया जितना हो सके अपने समाज के बच्चों को शिक्षा के स्तर से जुड़ने के लिए समझाएं और तन मन धन से अपना योगदान दें आप का धन्यवाद करते हुए उसी क्रम में श्रवण दास जी संत ने अपने क्षेत्र के शिक्षित और समाज के प्रति एक्टिव महापुरुषों के नाम दिए जैसे सांवल राम जी भानाराम जी जिलास्तरीय कार्यकारिणी बनाने पर जोर दिया और तन मन धन से समाज शिक्षा समिति कार्यकारिणी के साथ जुड़े रहने का वचन दिया आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे उसी क्रम में श्रीमान सरवन दास जी ओसिया निवासी आपने भी ग्रुप के साथ जुड़कर समाज के शिक्षा पर तन मन धन से अपने योगदान की सहमति दी बहुत-बहुत धन्यवाद आपका और आगे उसी क्रम में श्रीमान प्रकाश जी पूनिया पाली वकील साहब ने शिक्षण समिति के साथ मन धन से योगदान देने की सहमति दी आपका भी बहुत बहुत शिक्षण समिति कार्य कार्यकारिणी द्वारा हार्दिक आभार आगे उसी क्रम में श्रीमान मंगेश जी हरियाणा निवासी आपने भी समाज के प्रति और समाज के बच्चों के प्रति जागरूकता का परिचय देते हुए जिला स्तरीय कार्यकारिणी बनाने पर जोर दिया और एक शिक्षण समिति बनाने का स्वागत किया और तन मन धन से शिक्षण समिति के साथ और समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ चलने का वचन दिया आपका बहुत-बहुत धन्यवाद उसी क्रम में श्री मान नारायण दास जी मामा भांजा मंडली आपने भी शिक्षण समिति और समाज के साथ तन मन धन से जुड़े रहने का आश्वासन दिया आपका बहुत-बहुत हृदय से आभार और शिक्षण समिति द्वारा बहुत-बहुत धन्यवाद आगे उसी क्रम में श्रीमान पिंटू जी नागौर समाज के युवा मीटिंग में ऑनलाइन दिखे लेकिन नेटवर्क की प्रॉब्लम के चलते अपने विचार न रख सके आपका भी मीटिंग में ऑनलाइन आने पर शिक्षण समिति के द्वारा बहुत-बहुत धन्यवाद आप जैसे समाज के युवा अगर इस मीटिंग में जुड़ेंगे तो बहुत जल्द ही यह शिक्षा समिति एक ऊंचे मुकाम पर पहुंचने का अनुमान है आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आगे उसी क्रम में गुरुदेव मदन दास जी बोरुंदा निवासी आपने मीटिंग में अपना उद्बोधन देते हुए शिक्षण समिति और ऑनलाइन मीटिंग की सराहना करते हुए तन मन धन से समिति के साथ रहने का वचन दिया बहुत-बहुत धन्यवाद आपका जो आप सब अपने कामड़ समाज के बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित दिखे उसी क्रम में राजस्थान राज्य कार्यकारिणी भीलवाड़ा के अध्यक्ष श्रीमान प्रेमदास जी आपने भी सभी को संबोधित करते हुए सब का हार्दिक आभार और अभिनंदन किया एक बार पुनः पूरी समाज का हृदय से आभार और अभिनंदन आगे वाली मीटिंग में शायद समाज के और भी एक्टिव बंदे जुड़ेंगे जय कामड़ समाज और समाज के सभी महापुरुषों और संत जनों को कोटि-कोटि नमन और चरण वंदन[4/19, 4:13 PM] हरी प्रकाश कामड़ अजमेर: और भी समाज के बंधु थे जो मीटिंग से जुड़ने की भरसक कोशिश कर रहे थे लेकिन शायद नेटवर्क प्रॉब्लम के कारण ना जुड़ सके और अपना परिचय देने में असमर्थ रहे उसी क्रम में श्रीमान तुलसीदास जी भी मीटिंग में दिखे लेकिन परिचय ना हो पाया आगे वाले मीटिंग में शायद सबका अच्छा प्रयास होगा पूरे समाज अखिल भारतीय समाज बंधुओं का कामड़ समाज शिक्षण समिति की तरफ से आह्वान करता हूं कि समाज के इस ग्रुप के साथ जुड़कर समाज के भविष्य के इतिहास में अपना नाम और योगदान दें धन्यवाद अगर मेरे लेख में किसी प्रकार की त्रुटि रही हो तो समाज का बच्चा समझ कर माफ करें सा
[4/19, 5:04 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: 👌🏻👌🏻👍🏻🙏🏻बहुत सहरानीय प्रयास हरि प्रकाश जी
[4/19, 6:14 PM] Bhanaram Ji Sir: मीटिंग में जुड़ने वाले सभी समाज बंधुओ को बहुत बहुत धन्यवाद। 🙏🙏🙏
[4/19, 11:00 PM] धर्मेंद्र दास जी कामड़: -:पूर्ण ब्रहम परमात्मा अलख
पुरूषाय नमः-
सूचना
-----------
राजस्थान कामड़ समाज संस्थान जवाहर नगर भीलवाड़ा ।
राजस्थान के सभी जिलों के कामड़ संत समाज को राजस्थान कामड़ समाज संस्थान जवाहर नगर भीलवाड़ा की तरफ से निवेदन है कि दिनांक 10 अप्रेल 2021 को हुई मिटिंग में कामड़ समाज शिक्षा समिति का गठन किया गया है जिसका विस्तार करने हेतु सुझाव प्राप्त हुए हे कि कामड़ समाज शिक्षा समिति का पुरे राजस्थान के सभी जिलों में विस्तार किया जाय ।इसी सन्दर्भ में राजस्थान के सभी जिलों में सरक्षकः- नियुक्त करने हैं । जिले से मनोनीत संरक्षक को अपने जिले से एक सेवा भावी लोगो की टीम बना कर कार्य करना होगा,जोकि उनके जिले के संबंध में छात्र छात्राओं की शिक्षण गतिविधियों व उनको सहयोग हेतु मॉनिटरिंग का कार्य करेंगे अतः कामड़ समाज बंधुओ से अनुरोध है प्रत्येक जिले से सरक्षकः- कि नियुक्ति के लिए एक एक नाम प्रादेशिक कार्यालय भीलवाड़ा को भेजने का कष्ट करें । इसमें बच्चो का भविष्य छिपा है । राजस्थान कामड़ समाज संस्थान जवाहर नगर भीलवाड़ा यह चाहता है कि यह पुनीत कार्य आप सभी मिलकर करे ।
यहीं आपसे निवेदन है।
महा मंत्री
धर्मेन्द्र दास कामड़
भीलवाड़ा राजस्थान
दिनांक :- 19/4/2021
[4/20, 8:13 AM] हरी प्रकाश कामड़ अजमेर: भामाशाहों का शिक्षण समिति और राजस्थान कार्यकारिणी की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद और हार्दिक आभार
कामड़ समाज शिक्षण समिति फंड
1. श्री मान ओम प्रकाश जी केकड़ी 2100रुपए
2. श्रीमान ओम प्रकाश जी झड़वासा 2100 रुपए
3. श्रीमान भैरू दास जी उर्फ मुकेश जी जयपुर पुत्र श्री कजोड़ दास जी उनियारा खुर्द₹2100
4. मिठा लालजी पिलानी जिला पाली हाल मुकाम अहमदाबाद ₹5001
5 दीपेंद्र जी पंवार पुत्र श्रीमान शिव दास जी चांदोलाई निवासी हाल मुकाम बाबरा जिला पाली ₹501
6. श्रीमान मंगेश जी महाराज हरियाणा निवासी ₹500
7. श्रीमान प्रकाश जी पूनिया पुत्र श्री नेमीचंद जी पटवारी पाली निवासी ₹1100
श्रीमान प्रकाश जी पूनिया वकील साहबआपको समाज शिक्षण समिति फंड में ₹1100की राशि सहायता के रूप में देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और हृदय से आभार
आज अपनी शिक्षण समिति फंड की राशि बढ़कर 13402 रुपए हो चुकी है सा भामाशाहों का शिक्षण समिति और राजस्थान कार्यकारिणी की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद और हार्दिक आभार
कामड़ समाज शिक्षण समिति फंड मे अपनी इच्छा अनुसार सहायता राशि भेंट कर सकते हैं
[4/20, 4:51 PM] हरी प्रकाश कामड़ अजमेर: [4/20, 4:04 PM] Hari Prakash: *अखिल भारतीय कामड़ समाज परिवार परिचय फॉर्म*
1. परिवार का मुखिया का नाम गोत्र सहित उम्र सहित प्लस शिक्षा
2. परिवार की महिला मुखिया का नाम गोत्र सहित उम्र सहित प्लस शिक्षा
3. मुखिया के माता पिता का नाम उम्र सहित प्लस जीवित वे स्वर्गीय प्लस शिक्षा
4 मुखिया का ननिहाल पक्ष गांव व गोत्र का नाम
5. मुखिया के ससुराल पक्ष गांव व गोत्र का नाम शिक्षा
6. पुत्र व पुत्रियों की संख्या नाम उम्र शिक्षा सहित विवाहित अविवाहित प्लस गांव व गोत्र सहित विवाहित है तो पुत्र वधू का नाम व गोत्र व गांव का नाम सहित
7. पौत्र व पौत्रियों के नाम उम्र वह पिता का नाम विवाहित अविवाहित शिक्षा अगर विवाहित हैं वधू का नाम गोत्र और गांव का नाम
8 परिवार के साथ में रहने वाले अन्य सदस्यों का विवरण उम्र शिक्षा विवाहित है विवाहित पूरा विवरण
9. घर में नौकरी पैसा काम धंधा सबका अलग अलग विवरण
10. बच्चों के सगाई का विवरण अगर कई कर रखी हो तो गांव का नाम सगे संबंधी का नाम गोत्र वह उम्र सहित
11. किसी सदस्य की विशेष योग्यता किसी भी क्षेत्र में जैसे आईटीआई खेलकूद प्रतियोगिता डिप्लोमा सिलाई ब्यूटी पार्लर वह अन्य किसी भी कार्य में रुचि और कार्य की पूर्ण जानकारी
12. परिवार में कुल महिला वे पुरुष सदस्यों की संख्या बच्चों बड़े बुजुर्गों सहित
13. घर परिवार का पूरा एड्रेस पिन कोड मोबाइल नंबर सहित
[4/20, 4:06 PM] Hari Prakash: इसको आप भी पेस्ट करके एडिट करके पूरा विवरण दे सकते हैं सा
[4/20, 4:42 PM] Hari Prakash: *अखिल भारतीय कामड़ समाज परिवार परिचय फॉर्म*
1. हरिप्रकाश पनवा उम्र 42 वर्ष शिक्षा10+2
2. नीलम सरावता उम्र 40 वर्ष शिक्षा आठवीं
3. मुखिया के पिता का नाम स्वर्गीय श्री एरावत दास जी स्वर्गवास 10 जुलाई 1995 माता का नाम शांति देवी ब्राह्मणीया उम्र 75 वर्ष साक्षर
4 ग्राम लोहरवाड़ा तहसील सरवाड़ जिला अजमेर गोत्र ब्राह्मणीया
5. मुखिया का ससुराल गौत्र सरावता गांव का नाम कजोड़ दास जी महाराज उनियारा खुर्द जिला टोंक
6.,1. पुत्री का नाम वैशाली पनवा उम्र 14 वर्ष शिक्षा आठवीं पास 2.पुत्र का नाम प्रिंस पनवा उम्र 13 वर्ष शिक्षा सातवी पास 3.पुत्र का नाम जतिन पनवा उम्र 10 वर्ष तीसरी क्लास पास
7. नहीं
8. मुखिया की बहने1.परमेश्वरीपत्नी श्री सज्जन दास कथिरिया
ग्राम नागौला
तहसील भिनाय
जिला अजमेर
2. मनीषा उर्फ मीरां पत्नी श्री महावीर जी चौहान
ग्राम चौकड़ी कला
तहसील पीपाड़ सिटी
जिला जोधपुर
9. खेती-बाड़ी
कार डेकोर एंड रेडियम की शॉप
10. नहीं
11. महिला मुखिया का घर पर ब्यूटी पार्लर प्लस नरेगा महिला मेट
12. परिवार में कुल महिला तीन वे पुरुष सदस्यों की संख्या तीन
13. घर परिवार का पूरा एड्रेस हरि प्रकाश कामड़
ग्राम पोस्ट लोड़ियाना
तहसील बिजयनगर
जिला अजमेर राजस्थान
पिन कोड 305625
मोबाइल नंबर 8058973916
9351134751
[4/20, 4:48 PM] Hari Prakash: सभी समाज बंधुओं से मेरा निवेदन है ऐसे ही अपना परिवार का पूरा परिचय फार्म भरकर मेरा नंबर 8058973916 पर भेजने की कृपा करावे ताकि समाज का पूरा डाटा तैयार हो सके जिससे आगे परिचय सम्मेलन करने में आसानी रहे मेरे से किसी प्रकार की त्रुटि रही हो क्षमा प्रार्थी हूं और किसी प्रकार गलती या सुधार के लिए अवगत कराएं आपका अपना समाज बंधु हरिप्रकाश
[4/20, 4:55 PM] हरी प्रकाश कामड़ अजमेर: सभी समाज बंधुओं से निवेदन है के जो कॉपी पेस्ट करके एडिट ना कर सके कृपया खाली पेपर पर सीरियल वाइज लिखकर फोटोकॉपी भेज सकते हैं सा
[4/20, 4:59 PM] महेश भाई Virmpura: *कामड़ समाज की वेबसाइट पर यह सुविधा पहले से ही उपलब्ध है जहां पर अपना पूरा विवरण दे सकते हैं और इस वेबसाइट के माध्यम से कोई भी समाज का व्यक्ति फोटो सहित उस परिवार का पूरा बायोडाटा देख सकते हैं*
[4/20, 5:00 PM] हरी प्रकाश कामड़ अजमेर: श्रीमान जी मेरे कहने का मतलब जो अभी तक साइड से अपडेट नहीं हुए हैं अगर पूरा बायोडाटा अपने पास में हो तो अपन भी अपडेट कर सकते हैं सा बहुत लाभ मिलेगा सा वह आगे चलकर पता चलेगा अगर पूरे समाज का बायोडाटा किसी भी समाज बंधु के पास में अगर इकट्ठा हो जाता है किसी भी समाज बंधुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए धन्यवाद
[4/20, 5:09 PM] हरी प्रकाश कामड़ अजमेर: आपकी बात मैं समझ सकता हूं लेकिन आप वेबसाइट उठा कर देखिए आज दिन तक कितने परिवार उसमें अपना बायोडाटा अपडेट किया है माफी चाहूंगा यदि आपको किसी प्रकार का संशय हो मुझे आप कॉल करके डायरेक्ट बात कर सकते हो सा शायद मैं आप को संतुष्ट कर सकूं धन्यवाद
[4/20, 5:12 PM] हरी प्रकाश कामड़ अजमेर: श्रीमान जी जितनी जानकारी मैंने इस फार्म के जरिए चाही है उतनी जानकारी शायद उस वेबसाइट पर अपडेट नहीं की जा सकती आप एक बार पूरा विवरण देख कर बताइए सा कोई गलती हुई हो तो आप से और पूरी समाज से क्षमा चाहूंगा धन्यवाद
[4/20, 5:15 PM] हरी प्रकाश कामड़ अजमेर: इस फार्म के जरिए बहुत सारा समाज सुधार होगा जैसे सगाई की हुई टूटेगी नहीं अगर जो किसी ने सगाई तोड़ी तो वे समाज में दंड का भागीदार होगा
[4/20, 5:15 PM] अरविंद आर्य कामड़: सही बात है वेबसाइट को अपडेट करें
[4/20, 5:18 PM] हरी प्रकाश कामड़ अजमेर: अरविंद जी आपके सुझाव का धन्यवाद करता हूं यह पूरा
बायोडाटा कामड़ समाज की वेबसाइट पर ही अपडेट होगा अगर उसमें नहीं हो पाया तो पूरी वेबसाइट बनाकर अपडेट करेंगे सा
[4/20, 5:27 PM] महेश भाई Virmpura: *इस वेबसाइट में बहुत सारी सुविधाएं भी दी हुई है जैसे के प्रतिदिन समाचार डालना फोटो गैलरी प्रतिष्ठित व्यक्ति परिवार के मुखिया का विवरण फोटो सहित इत्यादि*
[4/20, 5:27 PM] महेश भाई Virmpura: *और इस वेबसाइट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस वेबसाइट के माध्यम से पूरे राजस्थान सहित अन्य राज्यों के समाज बंधु भी जुड़ सकते हैं* *और समाज के किसी भी व्यक्ति से संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं*
[4/20, 5:27 PM] महेश भाई Virmpura: *समाज के किसी एक व्यक्ति को जो समाज सुधार में रुचि रखता हो अच्छा पढ़ा लिखा एवं कंप्यूटर जानता हो उन्हें समाज के फंड से कुछ मानदेय देकर के प्रत्येक गांव शहर के समाज बंधु का विवरण इकट्ठा करने के लिए नियुक्त करें और फिर सारा बायोडाटा वेबसाइट पर डाल देवे और कामड़ संत समाज नाम से रसीद बुक भी उन्हें दी जाए जिससे कि जिस किसी भाई को अपना कोई फंड देना होगा तो वह भी दे देगा इससे समाज के लिए फंड भी इकट्ठा होगा और मानदेव पर नियुक्त व्यक्ति का गुजारा भत्ता भी चलेगा वह व्यक्ति सिर्फ समाज के लिए ही कार्य करेगा और उसे पूरे समाज का समर्थन देना होगा खैर यह मेरा व्यक्तिगत मत है मानो या ना मानो आपकी मर्जी*
[4/20, 5:35 PM] हरी प्रकाश कामड़ अजमेर: आपका सुझाव बहुत अच्छा है मैं कद्र करता हूं आपके सुझाव की लेकिन जो नहीं हो सकता है उसके लिए क्यों परेशान हो गए हैं यह घर बैठे बैठे हो सकता है किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए और आने वाले समय में समाज को मेरे इस कार्य से बहुत सारी जानकारियां मिलेगी सा और समाज सुधार की एक बहुत बड़ी शुरुआत होगी जिसमें शायद आप जैसे युवाओं को बहुत फायदा होगा सगाई संबंधी बहुत सारी समस्याएं दूर हो जाएगी बाकी जैसा समाज चाहे धन्यवाद
[4/20, 6:42 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: 👌🏻👌🏻ये माध्यम महत्वपूर्ण और सबके लिए सुलभ हो सकता है
[4/20, 6:43 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: ऐसे युवाओ को उचित सम्मान और प्रोत्साहन देवे समाज तो कार्य निरन्तर गतिशील रह सकते है🙏🏻
[4/20, 6:45 PM] 😊सर्वे भवन्तु सुखिनः😊: 👌🏻👌🏻इस प्रकार सूचनाओं को संकलित कर समाज की वेबसाइट पर अपलोड करने का प्रयास भी सार्थक परिणाम दे सकता है।